scorecardresearch
 

स्पेन: मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में, कैबिनेट और रॉयल फैमिली की भी जांच

कोरोना का कोहराम पूरी दुनिया में जारी है. कोरोना ने दुनिया के 127 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है और मौत का आंकड़ा 4900 के पार पहुंच चुका है. चीन के बाहर मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्पेन में एक मंत्री कोरोना से संक्रमित हो गईं. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • स्पेन में 2968 लोग कोरोना से संक्रमित
  • दुनिया में कोरोना से 4900 लोगों की मौत
  • स्पेन में संसद की कार्यवाही स्थगित हुई

चीन में जहां कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. वहीं चीन के बाहर मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा इटली और ईरान में मौतें हुई हैं. इटली में मौत का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच चुका है. उधर स्पेन में भी कोरोना का खौफ देखने को मिला. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक वहां एक मंत्री कोरोना से संक्रमित हो गईं. इसके बाद स्पेन में हड़कंप मच गया. पूरी कैबिनेट और रॉयल फैमिली की कोरोना जांच की गई.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्‍ट: 45 मिनट बाद फिर खुला बाजार, सेंसेक्‍स-निफ्टी में मामूली रिकवरी

स्पेन में 86 लोगों की कोरोना से मौत

स्पेन में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. कोरोना से स्पेन में अबतक 2,968 लोग संक्रमित हैं और 86 लोगों की मौत हो चुकी है. वहां की मंत्री इरेन मोंटरो की कोरोना जांच पॉजिटिव मिलने के बाद अफरातफरी मच गई. मोंटरो ने ट्विटर पर लिखा कि बुधवार को उनकी कोरोना की जांच पॉजिटिव आई है. वह अब अलग रहकर इलाज करा रही है. उन्होंने कहा कि वह विश्व महिला दिवस पर मैड्रिड में एक मार्च में शामिल हुई थीं. इस मार्च में 1,20,000 लोग शामिल हुए थे.

Advertisement

स्पेन के राजा और रानी की भी हुई जांच

स्पेन के राजा किंग फेलिप VI और क्वीन लेटिजिया की भी कोरोना जांच की गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक हुई. इसमें वहां के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और 14 अन्य मंत्री शामिल हुए. इसके बाद सांचेज ने टेलीविजन के जरिए प्रेस कॉन्फेंस की. स्पेन में संसद की कार्यवाही मंगलवार से ही स्थगित हो चुकी है.

दुनिया के 127 देश कोरोना की चपेट में

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने दुनिया के 127 देशों में अपने पैर पसार लिए हैं. कोरोना का कहर चीन में तो कम हो रहा है, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना से दुनिया में 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के बाद इटली और ईरान में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर हैं ये 14 धारणाएं, WHO ने बताई इनकी सच्चाई

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 321 लोगों की मौत हुई है. इस तरह दुनिया में कुल मौत का आंकड़ा 4973 तक पहुंच गया है. विश्व में कुल 1,34,679 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि कुल 69,142 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement