scorecardresearch
 

दुनिया घूमने के लिए कविराज बेचेंगे अंडकोष

एक कवि हैं. कोलंबिया में रहते हैं. यूरोप घूमना चाहते हैं. मगर शायद पैसे नहीं. तो जनाब ने अपने अंडकोष बेचने का इरादा कर लिया. उन्‍होंने इसकी कीमत रखी है 20 हजार डॉलर. अगर इंडियन अंटे के हिसाब से अंदाज लगाएं तो यह रकम बैठती है 11 लाख 75 हजार रुपये के लगभग.

Advertisement
X
Rafael Medina
Rafael Medina

एक कवि हैं. कोलंबिया में रहते हैं. यूरोप घूमना चाहते हैं. मगर शायद पैसे नहीं. तो जनाब ने अपने अंडकोष बेचने का इरादा कर लिया. उन्‍होंने इसकी कीमत रखी है 20 हजार डॉलर. अगर इंडियन अंटे के हिसाब से अंदाज लगाएं तो यह रकम बैठती है 11 लाख 75 हजार रुपये के लगभग.

मगर माजरा सिर्फ दुनिया घूमने का ही नहीं है. ये जनाब दावा करते हैं कि उनकी कविता मुल्कों के पार शांति का पैगाम ले जाएगी. इसके लिए पैसे चाहिए और उन्‍होंने अपने अंडकोष बेचने का फैसला कर लिया है. इन सनकी सज्जन का नाम है राफेल मेडिना. इनकी उम्र है 52 साल. और ये एक शो करते हैं, जिसका नाम है 'पोएट्री फॉर पीस इन कोलंबिया'.

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक राफेल अपनी योजनाओं के बारे में स्थानीय रेडियो चैनल से बात कर रहे थे. 11 किताबें लिख चुके इस शख्स ने कहा कि जो भी सबसे पहले उनके पास बताई रकम लेकर आएगा, उसे वह अपने अंडकोष सौंप देंगे.

Advertisement
Advertisement