scorecardresearch
 

टेलकम पाउडर से महिलाओं को कैंसर का खतरा

एक नए शोध के अनुसार नियमित रूप से टेलकम पाउडर इस्‍तेमाल करने वाली महिलाओं में अंडाशय कैंसर का खतरा एक चौथाई तक बढ़ सकता है.

Advertisement
X
Talcum Powder
Talcum Powder

एक नए शोध के अनुसार नियमित रूप से टेलकम पाउडर इस्‍तेमाल करने वाली महिलाओं में अंडाशय कैंसर का खतरा एक चौथाई तक बढ़ सकता है. समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार, शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि जननांगो के आसपास टेलकम पाउडर लगाने से पाउडर के कण शरीर के भीतर पहुंचने का खतरा रहता है, जिससे सूजन पैदा हो सकती है और इससे कैंसर होने का खतरा रहता है.

शोधकर्ताओं ने अंडाशय के कैंसर से पीड़ित 8,525 महिलाओं और 9,800 स्वस्थ महिलाओं के बीच टेलकम पाउडर के इस्तेमाल का तुलनात्मक अध्ययन किया.

पत्रिका 'कैंसर प्रीवेंशन रिसर्च' में प्रकाशित शोध के परिणाम के अनुसार, नहाने के बाद नियमित रूप से टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करने से अंडाशय में गांठ और कैंसर का खतरा 24 फीसदी तक बढ़ जाता है.

अंडाशय के कैंसर को 'साइलेंट किलर' भी कहा जाता है, क्योंकि ज्यादातर मामलों में बीमारी के लक्षण तभी सामने आते हैं जब कैंसर काफी बढ़ चुका होता है.

Advertisement
Advertisement