अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन करीब एक महीने तक बीमारी के कारण कार्यालय से दूर रहने के बाद वापस लौटीं और मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की.
हिलेरी पिछले महीने पेट में संक्रमण के कारण निर्जलीकरण की शिकार होकर गिर गई थीं जिसके कारण उनके सिर में खून के थक्के जम गए थे.
डॉक्टरों को सात दिसंबर को उनके सिर में खून का थक्का जमने के संबंध में पता चला था. उसके बाद वे सार्वजनिक जीवन में नहीं दिखीं. बीमारी के कारण उन्हें अपनी सभी विदेश यात्राएं रद्द करनी पड़ी और घर से काम करना पड़ा.
हिलेरी को रक्षा मंत्री लिओन पेनेटा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन से व्हाइट हाउस में भेंट करनी है. वह बृहस्पतिवार को अमेरिका के दौरे पर आए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से भी मुलाकात करेंगे और उसी दिन शाम में उनके लिए रात्रि भोज का भी आयोजन करेंगी.