पेट के संक्रमण का इलाज करा रहीं अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन बेहोश होकर गिर गईं, जिससे उन्हें चोट आई है.
हिलेरी क्लिंटन की प्रवक्ता ने कहा कि जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जातीं, वे अपने घर से ही काम करेंगी. उनकी करीबी सहयोगी और सहायक उपविदेश मंत्री फिलिप्पे रिनेस ने कहा, ‘पेट की समस्या से ग्रस्त हिलेरी निजर्लीकरण के कारण बेहोश हो गईं, उन्हें चोट लगी है.’