scorecardresearch
 

हिलेरी को दी जा रही हैं खून पतला करने की दवाएं

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के सिर की शिराओं में जमे रक्त के थक्के को खत्म करने के लिए उन्हें खून पतला करने वाली दवाएं दी जा रही हैं.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के सिर की शिराओं में जमे रक्त के थक्के को खत्म करने के लिए उन्हें खून पतला करने वाली दवाएं दी जा रही हैं.

हिलेरी पिछले महीने निर्जलीकरण के कारण बेहोश होकर गिर गई थीं जिससे उनके सिर में चोट लगी थी. ये थक्के उन्हीं चोटों के कारण जमा हैं.

पैंसठ वर्षीय हिलेरी को रविवार को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं डॉक्टरों को पता लगा कि गिरने के कारण लगी चोट से ही उनके सिर में खून के थक्के जम गए हैं.

माउंट कायस्को मेडिकल ग्रुप की डॉ लीजा बारडैक और जॉर्ज वॉशिंगटन विश्वविद्यालाय के डॉ जीजी एल-बायौमी ने एक बयान में कहा, ‘रविवार को रूटीन एमआरआई के बाद नियमित जांच के दौरान स्कैन करने पर पता चला कि उनके सिर में दाहिनी ओर खून का एक थक्का बना हुआ है.’ हिलेरी को न्यूयार्क के प्रेस्बाइटेरियन अस्पताल में भर्ती किए जाने के एक दिन बाद उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा, ‘यह थक्का दाहिने कान के ठीक पीछे खोपड़ी और मस्तिष्क के बीच से होकर गुजरने वाली शिरा में है.’

Advertisement

चार वर्ष तक अमेरिका की विदेश मंत्री रहने के बाद हिलेरी इस महीने अवकाश ग्रहण कर रही हैं. राष्ट्रपति बराक ओबामा उनकी जगह सीनेटर जॉन कैरी को विदेश मंत्री नियुक्त कर रहे हैं.

स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हिलेरी को पिछले महीने लगभग पूरे समय अपने घर पर रहते हुए काम करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ छुट्टियां भी बितायीं.

एक बयान में डॉक्टरों ने कहा, ‘यह किसी आघात या तंत्रिका संबंधी समस्या का नतीजा नहीं है. इस थक्के को घुलाने के लिए इलाज शुरू कर दिया गया है और खून पतला करने की दवा दी जा रही है. एक बार दवाओं की खुराक तय कर लिए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.’

Advertisement
Advertisement