अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को न्यूयार्क के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
डॉक्टरों ने उनके शरीर में खून के थक्के का पता लगाया है जिसका संबंध इस माह के शुरू में तबीयत खराब होने से है.
हिलेरी के प्रवक्ता और सहायक उप विदेश मंत्री फिलिप रीनेज ने एक बयान में कहा है, ‘जांच के दौरान हिलेरी के डॉक्टरों ने पाया कि खून का एक थक्का बना हुआ है. इसका संबंध कुछ सप्ताह पहले उन्हें हुई स्वास्थ्य संबंधी समस्या से है.’
रीनेज ने कहा, ‘उनका न्यूयार्क के प्रेस्बाइटेरियन अस्पताल में इलाज चल रहा है और दवा दी जा रही है ताकि खून का थक्का घुल आए. इसीलिए कम से कम 48 घंटे तक उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जाएगी.’
उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रखेंगे और तय किया जाएगा कि आगे किस तरह का इलाज करना है.’
65 वर्षीय हिलेरी को इस माह के शुरू में पेट में संक्रमण की समस्या हुई थी. उन्होंने दिसंबर में ज्यादातर काम घर से ही किया है. समझा जाता है कि अगले सप्ताह तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी और वह फिर से काम करने लगेंगी.