पैसों को लेकर हुए झगड़े के बाद एक महिला के प्रेमी ने उसके 10 साल के बच्चे का हाथ काटकर उसे उबलते पानी में डाल दिया. मामला चीन का है.
चेंग सन नाम के एक शख्स ने जियाओ जुन को छड़ी से पीटा और उसके बाद मीट काटने वाले छुरे से उसका दाहिना हाथ काट डाला. यही नहीं चेंग ने बच्चे का कटा हुआ हाथ उबलते पानी में डाल दिया ताकि डॉक्टर उसे दोबारा ना जोड़ सकें.
चेंग ने खुद पुलिस को फोन कर अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद जियाओ को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर उसका हाथ नहीं जोड़ पाए क्योंकि वो बुरी तरह से सूज चुका था. अब उसे कृत्रिम बाजू लगाई जाएगी.
आपको बता दें कि लड़के की मां से चेंग की मुलाकात पिछले साल हुई थी, खबर के मुताबिक वे दोनों एक साथ मिलकर फ्लैट खरीदने वाले थे. वे किराए के मकान पर रह रहे थे. लेकिन बताया जा रहा है कि लड़के की मां प्रेग्नेंट है और वारदात के दिन वो नए फ्लैट की खातिर कुछ पैसे उधार मांगने के लिए घर से बाहर गई हुई थी.
दरअसल, जब महिला ने चेंग को ये बताने के लिए फोन किया कि पैसों का इंतजाम होने में थोड़ी देरी होगी तो वो भड़क गया और उनमें झगड़ा हो गया. बताया जाता है कि इसके बाद चेंग ने बच्चे को पीटना शुरू कर दिया.
फिलहाल लड़के की हालत स्थिर है. उसने पुलिस को बताया, 'मुझे हमेशा लगता था कि वो अच्छा पिता साबित होगा. मैं उसे पसंद करता था. लेकिन अब सबकुछ खत्म हो गया है. मुझे नहीं पता कि उसने मेरे साथ ऐसा क्यों किया.'
पुलिस ने चेंग को गिरफ्तार कर लिया है.