क्या आप सोच सकते हैं कि कोई दंपति एप्पल का आईफोन खरीदने के लिए अपनी बच्ची बेच सकता है? लेकिन ये सच है. चीन में एक दंपति ने ये शर्मनाक हरकत की है.
चीन के इस दंपति पर आरोप है कि उसने आईफोन खरीदने के लिए अपनी तीसरी बच्ची को 50,000 यूआन (8200 डॉलर या करीब 5 लाख रुपये) में बेच दिया और इस धनराशि से उसने एप्पल का आईफोन खरीदा. इस युवा चीनी दंपति पर मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है.
दंपति ने अपनी बच्ची को गोद देने का विज्ञापन ऑनलाइन जारी किया था.
बताया जा रहा है कि बच्ची को बेचने से जो रकम मिली उससे मां ने ना सिर्फ आईफोन लिया बल्कि स्पोर्ट्स शूज व अन्य सामान भी खरीदा.
चीन में आईफोन की अजीबोगरीब दीवानगी की ये पहली घटना नहीं है. पिछले साल यहां एक टीनेजर ने आईफोन और आईपैड खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच डाली थी.
हालांकि दंपति ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बच्ची को गोद देने का मकसद लाभ कमाना नहीं था. वह चाहते थे कि बच्ची को एक अच्छी लाइफ मिले जिसे दे पाने में वह असमर्थ थे.