scorecardresearch
 

'बाहरी दखल बर्दाश्त नहीं...',क्यूबा के समर्थन में उतरा चीन, ट्रंप की धमकी का किया विरोध

बीजिंग से सोमवार को जारी बयान में चीन ने अमेरिका से क्यूबा पर नाकाबंदी और प्रतिबंध तुरंत रोकने का आग्रह किया है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि अमेरिका को क्यूबा के राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement
X
क्यूबा को समर्थन देते हुए चीन ने अमेरिका को चेताया(Photo: Reuters)
क्यूबा को समर्थन देते हुए चीन ने अमेरिका को चेताया(Photo: Reuters)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा क्यूबा को दी गई सीधी धमकी के बाद वैश्विक राजनीति में तनाव बढ़ गया है. चीन ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह क्यूबा की घेराबंदी और उस पर लगाए गए प्रतिबंधों को तुरंत रोके.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बीजिंग में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अमेरिका को क्षेत्रीय शांति भंग करने के बजाय स्थिरता को बढ़ावा देने वाले कदम उठाने चाहिए.

दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर क्यूबा को लेकर एक सख्त पोस्ट लिखी. ट्रंप ने कहा, "अब क्यूबा को कोई तेल या पैसा नहीं मिलेगा-जीरो! मैं क्यूबा को सुझाव देता हूं कि बहुत देर होने से पहले वे वाशिंगटन के साथ डील कर लें." ट्रंप ने आगे कहा कि क्यूबा लंबे समय तक वेनेजुएला से मिलने वाले संसाधनों पर जिंदा रहा है, लेकिन अब यह बंद होगा.

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद आ सकती है क्यूबा की बारी, 90 गुना छोटे देश में अमेरिका की क्यों है दिलचस्पी?

Advertisement

चीन ने क्यूबा का किया बचाव

ट्रंप की इस धमकी पर पलटवार करते हुए चीन ने क्यूबा की राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा का समर्थन किया है. प्रवक्ता माओ निंग ने स्पष्ट किया कि चीन किसी भी बाहरी हस्तक्षेप और दबाव की राजनीति के खिलाफ है. चीन का मानना है कि अमेरिका को क्यूबा के प्रति अपने दशकों पुराने आर्थिक और व्यापारिक प्रतिबंधों को समाप्त कर देना चाहिए ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे.

दरअसल, वेनेजुएला के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका की अगली नजर क्यूबा पर हो सकती है. क्यूबा में कम्युनिस्ट सरकार है, जो चीन और रूस के साथ अपने संबंध लगातार मजबूत कर रही है. अमेरिका के लिए यह स्थिति ठीक वैसी ही है, जैसे उसके पड़ोस में कोई ताकतवर परिवार आकर बस जाए. पहले से ही कड़े अमेरिकी प्रतिबंधों से जूझ रहे क्यूबा की अर्थव्यवस्था दबाव में है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे माहौल में यह अंदेशा बढ़ गया है कि अमेरिका किसी न किसी बहाने क्यूबा को और ज्यादा घेरने की कोशिश कर सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement