scorecardresearch
 

24 घंटे में बरस गया एक साल का पानी, डूब गया चीन का ये पूरा शहर

चीन के उत्तरी शहर बाओदिंग में 24 जुलाई 2025 को प्रचंड तूफान ने कहर बरपाया. यहां 24 घंटे में 447.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. जो इस शहर के औसत वार्षिक वर्षा लगभग 500 मिमी के करीब है. इस असाधारण बारिश ने बाओदिंग और आसपास के हेबेई प्रांत में भारी बाढ़ और तबाही मचा दी है.

Advertisement
X
25 जुलाई को हुई बारिश में फिलीपींस का मालाबोन शहर डूबने के कगार पर पहुंच गया (Photo-AP)
25 जुलाई को हुई बारिश में फिलीपींस का मालाबोन शहर डूबने के कगार पर पहुंच गया (Photo-AP)

कुछ ही घंटों की मूसलाधार बारिश सिविक सिस्टम को चरमरा कर रख देती है. कल्पना कीजिए की जब एक साल की बारिश का कोटा 24 घंटे में ही बरस जाए. असंभव सी लगने वाली ये कल्पना चीन के बाओदिंग सच साबित हुई है. बाओदिंग चीन की राजधानी बीजिंग से मात्र 160 किलोमीटर दूर है.

चीन के हेबेई प्रांत के बाओदिंग शहर में एक साल की बारिश एक दिन में हो गई. इस बरसात से बाओदिंग  शहर जलमग्न हो गया है और हजारों लोग अप्रत्याशित बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. हजारों लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में ले जाया गया है. 

चीन के उत्तरी शहर बाओदिंग में 24 जुलाई 2025 को प्रचंड तूफान ने कहर बरपाया. यहां 24 घंटे में 447.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. जो इस शहर के औसत वार्षिक वर्षा लगभग 500 मिमी के करीब है. इस असाधारण बारिश ने बाओदिंग और आसपास के हेबेई प्रांत में भारी बाढ़ और तबाही मचा दी है. 

चीन की रेस्क्यू एजेंसियों ने लगभग 19,453 लोगों को 6,171 घरों से निकाला है. इन्हें फिलहाल बारिश के असर से दूर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. 

Advertisement

चीन के झुओझोउ जैसे क्षेत्र जो 2023 में भी बाढ़ से प्रभावित थे यहां पर बारिश की वजह से कई सड़कें और पुल बंद हो गए. चीन मौसम विज्ञान प्रशासन (सीएमए) ने बाढ़ग्रस्त सड़कों पर पुलिसकर्मियों के काम करने की तस्वीरें साझा की है. झुओझोउ में एक ही रात में 190 मिलीमीटर वर्षा हुई है. झुओझोउ बाओदिंग का एक छोटा सा शहर है. 

स्थानीय जलवायु पैटर्न में नाटकीय बदलाव

वैज्ञानिकों ने इस बढ़ती बारिश को जलवायु परिवर्तन और पूर्वी एशियाई मानसून की तीव्रता से जोड़ा है. हेबेई में पिछले साल 26.6% अधिक बारिश हुई है. 

चीन मौसम विभाग ने बताया है कि 2020 से इस क्षेत्र में कुल वर्षा लगातार औसत से अधिक रही है, जो स्थानीय जलवायु पैटर्न में एक नाटकीय बदलाव का संकेत है.

कुछ वैज्ञानिक चीन के पारंपरिक रूप से शुष्क उत्तरी क्षेत्र में हो रही इन तेज बारिशों को ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों से जोड़ते हैं.

शुक्रवार सुबह तक, बाओडिंग के अधिकारियों ने और भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. हेबेई और आस-पास के प्रांतों ने बाढ़ की आपात स्थिति को और भी बढ़ा दिया है क्योंकि सप्ताहांत तक बारिश जारी रहने की आशंका जताई गई है. 

बीजिंग में मौसम की सबसे घनघोर बारिश

Advertisement

लगभग 160 किलोमीटर दूर बीजिंग भी अपने मौजूदा बाढ़ के मौसम की सबसे तेज बारिश का सामना करने के लिए तैयार है. यहां मौसम विभाग ने 
शहर के पहाड़ी और निचले उपनगरों में अचानक बाढ़, भूस्खलन और अन्य आपदाओं की चेतावनी दी है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement