चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का सदस्य बनने का चीन ने समर्थन किया है, क्योंकि समूह सदस्यता के विस्तार के लिए तैयार हो गया है.
होंग ली ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के एससीओ का जल्द औपचारिक सदस्य बनने का हम स्वागत और समर्थन करेंगे.'
चीन का मानना है कि उसके इस कदम से संगठन के विकास को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रयास को मजबूती और पारस्परिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
नए सदस्यों पर समझौता बीते शुक्रवार को तजाकिस्तान के दुशांबे में एससीओ के 14वें शिखर सम्मेलन के दौरान पारित एक कानूनी दस्तावेज में आया.
गौरतलब है कि वर्तमान में एससीओ समूह में चीन, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान और उजबेकिस्तान हैं, जबकि अफगानिस्तान, भारत, ईरान, मंगोलिया और पाकिस्तान प्रेक्षक हैं और बेलारूस, तुर्की और श्रीलंका वार्ता साझेदार हैं.