विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, 'जब प्रमुख देशों के नेता मिलते हैं तो यह ठोस मुद्दों को उठाने का सही समय होता है. बुधवार को भी उच्च स्तर पर ये मुद्दे उठाए गए थे. हाल के दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं, वे भी आज बातचीत में उठाई जाएंगी. बातचीत का जो भी परिणाम होगा, आपको बताया जाएगा.'
Sayed akbaruddin says will discuss all issues to china