सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के एक शहर में मुस्लिमों और ईसाई निवासियों के बीच हुए संघर्ष में अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है. एक स्थानीय पादरी ने दुनियाभर के देशों से सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक में हो रहे नरसंहार को रोकने के लिए मदद की गुजारिश की है.
इस बीच राजधानी में फ्रांसीसी सुरक्षा बल लुटेरों की भीड़ को रोकने के लिए संघषर्रत हैं. लुटेरे मुस्लिमों के घरों और व्यापारियों के घरों में बचे सामानों को लूटकर ले जा रहे हैं. फ्रांसीसी और अफ्रीकी शांति सैनिकों ने लूट को बंद करने के लिए हवा में गोलियां भी चलाईं.
फादर कैसीन कामात्री ने बताया कि बोडा के शहर में पांच दिन पहले यह लड़ाई शुरू हुई थी. बोडा बांगुई से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हमले के बाद कई मुस्लिम पीड़ितों को जल्द ही दफना दिया गया था, इसलिए पादरी द्वारा बताई गई मृतकों की संख्या के अलावा मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.