नेपाल में चारों ओर तबाही का मंजर है . जबरदस्त भूकंप के बाद चारों ओर लोगों की चीख पुकार मची हुई है. उस एक मिनट के जलजले ने ना जाने कितनी जिंदगियां तबाह कर दीं. अब उस भयावह पल का एक CCTV फुटेज सामने आया है.
इस CCTV फुटेज को देखने के बाद आप सिहर जाएंगे. इसे देखने के बाद आपको अंदाजा लग जाएगा कि वो पल कितना भयावह रहा होगा. इस वीडियो को All नेपाल नाम के फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किया गया है.
देखिए भूकंप का CCTV फुटेज