scorecardresearch
 

ब्रेग्जिट के बाद 'अकेला ब्रिटेन', अकेलापन दूर करने का बनाया मंत्रिमंडल

रिपोर्ट जो कोक्ष कमिशन ऑन लोनलिनैस के अनुसार, यह पाया गया कि 90 लाख से ज्यादा लोग सबसे ज्यादा या हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने बनाया अकेलापन दूर करने का बनाया मंत्रिमंडल
प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने बनाया अकेलापन दूर करने का बनाया मंत्रिमंडल

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने बुधवार को अपनी सरकार में एक और मंत्रिमंडल जोड़ा जो लोगों के अकेलेपन को दूर करेगा. लेकिन ब्रिटेन को इस मंत्रिमंडल की जरूरत कैसे पड़ गई इसका भी काफी रोचक इतिहास है. ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से निकले हुए एक साल से भी ज्यादा हो चुका है. इस दौरान ब्रिटेन में अकेलापन चर्चा का विषय बना रहा.

करीब 90 लाख लोग हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं

आपको बता दें कि जब ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन से निकलने का फैसला लिया था, तब यूनियन ने मजाक-मजाक में ब्रिटेन को कहा कि वह अकेला ही रह जाएगा. 2017 की एक रिपोर्ट जो कोक्ष कमिशन ऑन लोनलिनैस के अनुसार, यह पाया गया कि 90 लाख से ज्यादा लोग सबसे ज्यादा या हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं.

क्या करेगा ये मंत्रिमंडल?

Advertisement

प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने बुधवार को अकेलेपन के मंत्रिमंडल का ऐलान करते हुए कहा कि अकेलापन इस मॉडर्न लाइफ की दुखद वास्तविकता है. मैं इस कड़वे सच का सामना करना चाहती हूं, अपने समाज के लिए और उनके लिए जिन्होंने हमारा ध्यान इस परेशानी की ओर डाला है. वो व्यक्ति जो अपनों को खो चुके हैं, वो जिनके पास बात करने को कोई नहीं हैं, वो अपने अनुभवों और अपने मन में आने वाली बातों को इनके साथ बांट सकते हैं.

15 सिगरेट पीने जितना खतरनाक है अकेलापन

रिपोर्ट के अनुसार, अकेलापन लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालती है. अकेलापन लोगों को अंदर से खत्म करता है और यह एक दिन में 15 सिगरेट पीने जितना खतरनाक है. बता दें कि अकेलेपन पर यह कमीशन पूर्व मेंबर ऑफ पार्लियामेंट जो कोक्ष ने अपनी मौत से पहले ही बनाया था. उन्हें श्वेत श्रेष्ठतावादी (white supremacist) ने मार दिया था. जब वह ब्रेग्जिट के लिए लड़ रहे थे.

Advertisement
Advertisement