बांग्लादेश में एक दिन पहले पुनर्निर्वाचित प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनकी पार्टी अवामी लीग को दोबारा बहुमत प्रदान करने के लिए देश की जनता का आभार जताया है. रविवार को हुए संसदीय चुनाव में शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने 147 में से 104 सीटों पर जीत हासिल की. इसके अलावा 127 सीटों पर निर्विरोध चुने गए अवामी लीग के प्रत्याशियों को मिलाकर पार्टी कुल 231 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. इस तरह अवामी लीग को दो तिहाई बहुमत हासिल हो चुका है.
शेख हसीना ने कहा कि विपक्ष ने लोगों को मतदान केंद्रों तक न पहुंचने देने के सारे प्रयास किए. उन्होंने रास्ते रोके, हड़ताल किए और बम से हमले किए. इन सबके बावजूद लोग मतदान केंद्रों पर आए.
समाचार पत्र 'डेली स्टार' के अनुसार, प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शेख हसीना ने कानून व्यवस्था संचालित करने वाली एजेंसियों, सेना और प्रशासन को मतदान के बाद हिंसा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और आम जनता की रक्षा करने के आदेश दिए. अवामी लीग की सहयोगी पार्टियों- बांग्लादेश वर्कर्स पार्टी और जातीय समाजतांत्रिक दल ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है. अवामी उनके साथ मिलकर एक गठबंधन सरकार बनाएगी.
युद्ध अपराधियों के खिलाफ सुनवाई जारी रहेगी शेख हसीना ने कहा कि मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि लोग मतदान करने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि युद्ध अपराधियों के खिलाफ सुनवाई जारी रहेगी और दोषियों को सजा दी जाएगी.
पूर्व तानाशाह एच.एम.इरशाद की जातीय पार्टी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें से 20 सीटों पर उसके उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इरशाद की पार्टी ने चुनाव के पहले अवामी लीग के नेतृत्व वाले 14 पार्टियों के गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया था. अब वह विपक्ष में बैठेगी.
नेता प्रतिपक्ष होंगी रोशन इरशाद
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेतृत्व वाले 18 दलों के गठबंधन ने चुनावों का
बहिष्कार किया. बीएनपी के एक नेता ने बताया कि एच. एम. इरशाद की पत्नीा रोशन इरशाद देश की 10वीं संसद में नेता प्रतिपक्ष होंगी.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जातीय पार्टी के नेता काजी फिरोज राशिद के हवाले से कहा कि हम मुख्य विपक्षी दल के रूप में संसद में जाएंगे, जिसकी नेता रोशन इरशाद होंगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद ने दावा किया है कि चुनाव निष्पक्ष हुए हैं.
दोबारा कराए जाएं चुनाव
अमेरिका ने बांग्लादेश में जल्द नए चुनाव कराने का आह्वान करते हुए कहा कि देश में सप्ताहांत में हुए चुनाव विश्वसनीय प्रतीत नहीं होते. विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मेरी हर्फ ने कहा कि अभी यह देखना है कि नई सरकार कैसी होगी, लेकिन अमेरिका की बांग्लादेश के लोगों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता यथावत रहेगी. उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश सरकार और विपक्षी दलों को यथाशीघ्र स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और विश्वसनीय चुनाव कराने के लिए उपाय तलाशने की खातिर तत्काल बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.