scorecardresearch
 

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प, 4 की मौत, दर्जनों घायल

पुलिस अधिकारी रफीकुल इस्लाम ने बताया कि प्रदर्शनकारी थाने में घुस आए थे. उन लोगों ने यहां तोड़फोड़ की. ऐसे में आंसू गैस और रबर की गोलियां दागनी पड़ी.

Advertisement
X
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प (फ़ाइल फ़ोटो)
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प (फ़ाइल फ़ोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प
  • 4 लोगों की मौत, कई घायल

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे. उनके दौरे के बीच चटगांव शहर में प्रदर्शन कर रहे लोगों और स्थानीय पुलिस के बीच झड़प हो गई. बांग्लादेश पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले दागे. इस झड़प में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रदर्शन के दौरान दर्जनों लोग घायल हो गए. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बांग्लादेश की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों पर रबर की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले दागे. एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि प्रदर्शनकारियों ने ढाका में मार्च किया, जिसमें पुलिस अधिकारियों पर पत्थर फेंके गए. पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की गई. 

पुलिस अधिकारी रफीकुल इस्लाम ने बताया कि प्रदर्शनकारी थाने में घुस आए थे. उन लोगों ने यहां तोड़फोड़ की. ऐसे में आंसू गैस और रबर की गोलियां दागनी पड़ी.  

गौरतलब है कि पीएम मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं. कोरोना काल शुरू होने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. इस दौरे के दौरान आज पीएम मोदी ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन के साथ बैठक की. ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया. साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी दाउदी बोहरा समुदाय से भी मिले.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement