scorecardresearch
 

'दोनों देशों की बातचीत पॉजिटिव रही', भारत दौरे के बाद बोलीं बांग्लादेशी PM शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पिछले सप्ताह दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आई थीं. इस बीच दोनों देशों के बीच कई मुद्दों को लेकर दस समझौते हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें निमंत्रण भेजा था. शेख हसीना हाल ही में पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनी हैं.

Advertisement
X
शेख हसीना और पीएम मोदी
शेख हसीना और पीएम मोदी

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हाल ही में दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आई थीं. उन्होंने अपनी इस यात्रा को 'बहुत फलदायी' यानी सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि भारत के शीर्ष लीडरशिप के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और आपसी सहयोग के नए रास्ते खोलने में 'अहम भूमिका' निभाएंगे.

दरअसल, शेख हसीना पांचवीं बार देश की प्रधानमंत्री बनी हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर पिछले सप्ताह दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आई थीं. केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में बनी एनडीए गठबंध की सरकार में विदेशी नेता की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा थी.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और शेख हसीना में हुई तीस्ता पर बात, मीटिंग में शामिल न करने पर सीएम ममता ने जताई नाराजगी

तीस्ता नदी परियोजना पर क्या बोलीं पीएम हसीना

राजकीय यात्रा से वापस लौटने के बाद शेख हसीना ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि ढाका तीस्ता नदी परियोजना को लागू करने के लिए अधिक लाभकारी प्रस्ताव को स्वीकार करने की बात कही. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने दोनों देशों के लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सहयोग के नए रास्ते खोले हैं.

Advertisement

दोनों देशों के बीच 10 समझौतों पर हुआ करार

बांग्लादेश की 76 वर्षीय नेता शेख हसीना ने कहा, "यात्रा छोटी थी लेकिन फलदायी थी. मुझे लगता है कि यह यात्रा भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा संबंधों को मजबूत करने में बहुत अहम भूमिका निभाएगी." 

बांग्लादेशी पीएम ने अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की थीं. भारत और बांग्लादेश ने समुद्री क्षेत्र और नीली अर्थव्यवस्था सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

यह भी पढ़ें: स्टेट दौरे पर भारत पहुंचीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने PM मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत-बांग्लादेश के बीच हुई कई समझौते

भारत और बांग्लादेश के बीच लगातार बढ़ते संबंधों को और मजबूत करने के लिए सात नए और तीन नवीनीकृत समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. पीएम हसीना ने कहा, "यात्रा के दौरान, भारतीय नेतृत्व के साथ चर्चा का मुख्य विषय यह था कि दोनों नव-निर्वाचित सरकारें सहकारी संबंधों को कैसे आगे बढ़ा सकती हैं, इस पर एक खाका तैयार करना था."

रिपोर्ट में पड़ोसी देश की पीएम के हवाले से कहा गया है, "हमने 'स्मार्ट बांग्लादेश' और 'विकसित भारत 2047' को स्थापित करने के लिए भविष्य की कार्रवाई को परिभाषित करने पर चर्चा की."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement