बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त इमरान हैदर ने रविवार को ढाका स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और विमानन सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही सांस्कृतिक, शैक्षणिक और चिकित्सा क्षेत्र में आपसी सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर भी बातचीत की गई, ताकि दोनों दक्षिण एशियाई देशों के रिश्ते और बेहतर हो सकें.
पाकिस्तानी उच्चायुक्त इमरान हैदर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में दोनों देशों के बीच व्यापार में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के कारोबारी नए निवेश के मौके तलाश रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है और बड़ी संख्या में बांग्लादेशी छात्र पाकिस्तान में उच्च शिक्षा के लिए रुचि दिखा रहे हैं, खासकर मेडिकल साइंस, नैनोटेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में.
इमरान हैदर ने कहा कि पाकिस्तान के प्रमुख अस्पतालों में लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ट्रांसप्लांट से जुड़े मेडिकल क्षेत्रों में ट्रेनिंग और पढ़ाई के अवसर देने के लिए तैयार है. चीफ एडवाइजर प्रो. मोहम्मद यूनुस ने दोनों देशों के बीच बढ़ते संपर्कों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सार्क देशों के बीच आपसी दौरे, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और लोगों के स्तर पर संपर्क बढ़ना बेहद जरूरी है.
प्रो. यूनुस ने बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच व्यापार को और बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया और उम्मीद जताई कि इमरान हैदर के कार्यकाल में दोनों देश निवेश और जॉइंट वेंचर के नए रास्ते तलाशेंगे. पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने ये भी बताया कि ढाका-कराची के बीच सीधी उड़ानें जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है. इस बैठक में एसडीजी कोऑर्डिनेटर और सीनियर सेक्रेटरी लामिया मोर्शेद भी मौजूद थीं.