बांग्लादेश के पूर्व आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड एम हारुन अर रशीद मृत पाए गए हैं. चटगांव क्लब के कमरे से उनका शव बरामद किया गया.
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, 77 साल के पूर्व आर्मी चीफ कोर्ट की एक सुनवाई के लिए रविवार को ढाका से चटगांव पहुंचे थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व आर्मी चीफ की मौत की पुष्टि की.
उन्होंने बताया कि जब पूर्व आर्मी चीफ तय समय पर सुनवाई के लिए अदालत नहीं पहुंचे और उन्होंने फोन कॉल का भी कोई जवाब नहीं दिया. तो क्लब के अधिकारी उनके कमरे में गए और वहां उनका शव देखा.
बता दें कि हारुन 2000 से 2002 के बीच बांग्लादेश के आर्मी चीफ थे. वह डेस्टिनी ग्रुप नाम की कंपनी से जुड़े घोटाले मामले में अदालत में चल रहे केस की सुनवाई के लिए चटगांव आए थे. वह डेस्टिनी ग्रुप के चेयरमैन भी थे. उनके शव को कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया.
कोतवाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी अब्दुल करीम का कहना है कि उनका शव सोमवार सुबह लगभग 10 बजे बरामद किया गया. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ब्यूरो और सीआईडी की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए.
अभी पूर्व आर्मी चीफ की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और परिवार के सदस्यों को लगता है कि ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हुई है. सेना से रिटायरमेंट के बाद वह कारोबार से जुड़ गए थे. उन्हें कई वित्तीय घोटाले में दोषी ठहराया जा चुका है.