scorecardresearch
 

बगदाद के सद्र में ISIS ने किए आत्मघाती धमाके, 24 लोगों की मौत

सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सद्र सिटी इलाके में हुए इन विस्फोटों को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है.

Advertisement
X
श‍िया बहुल इलाके में किया गया धमाका
श‍िया बहुल इलाके में किया गया धमाका

उत्तरी बगदाद के शिया बहुल इलाके सद्र में रविवार को 2 बम धमाको में 24 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 60 से अधि‍क लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. बर्बर आतंकी संगठन ISIS ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सद्र सिटी इलाके में हुए इन विस्फोटों को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है. बताया जाता है कि यह हमला राजधानी में इस साल का सबसे भीषण हमला था. ISIS ने ऑनलाइन माध्यम से बयान जारी कर कहा कि यह हमला उसके दो आत्मघाती लड़ाकों द्वारा किया गया.

इराक में बड़ी आबादी शिया मुस्लिमों की है और आईएस अक्सर उन्हें निशाना बनाता है. साल 2014 में इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा करने वाले जिहादी समूह ने गुरुवार को दो शिया मस्जिदों में हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली थी. इन हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement