scorecardresearch
 

कैमरून में आत्मघाती हमले से 22 की मौत, 105 घायल

नाइजीरिया स्थित इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हराम पर इन हमलों को अंजाम देने का संदेह है. अपने छह साल के विद्रोह में बोको हरम 20,000 से अधिक लोगों को मार चुका है.

Advertisement
X
बोको हराम पर हमलों को अंजाम देने का संदेह
बोको हराम पर हमलों को अंजाम देने का संदेह

उत्तरी कैमरून में चार आत्मघाती हमलावरों ने एक बाजार और स्कूल पर हमला किया जिसमें 22 लोग मारे गए. मेमे गांव में दो आत्मघाती हमलावरों ने बाजार पर हमला किया जबकि दो अन्य हमलावरों ने पास के एक शहर के स्कूल को निशाना बनाया.

कैमरून के फार नॉर्थ गवर्नर एम. बकारी ने बताया, 'हमलावर बाजार में खान-पान की चीजों के फुटकर विक्रेता बनकर आए.' उन्होंने कहा, 'टोकोमबेर शहर के अस्पताल में 105 घायलों का इलाज किया जा रहा है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है.

बाकी दो हमलावरों ने टोकोमबेर के एक स्कूल को निशाना बनाया. एक शिक्षक ने बताया कि पहचाने जाने के बाद दोनों हमलावरों ने स्कूल से करीब एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में खुद को उड़ा लिया. धमाकों से स्कूल में भगदड़ मची, लेकिन कोई जख्मी नहीं हुआ.

Advertisement

बोको हराम पर शक
नाइजीरिया स्थित इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हराम पर इन हमलों को अंजाम देने का संदेह है. अपने छह साल के विद्रोह में बोको हरम 20,000 से अधिक लोगों को मार चुका है.

Advertisement
Advertisement