scorecardresearch
 

काबुल: पुलिस ठिकाने पर आत्मघाती हमला, 20 की मौत, 29 घायल

काबुल में यह हमला उस वक्त हुआ है जब औपचारिक शांति वार्ता को बहाल करने के प्रयासों के बावजूद तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं.

Advertisement
X

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक पुलिस ठिकाने को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम हमले में  अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 29 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. यह हमला उस वक्त हुआ है जब औपचारिक शांति वार्ता को बहाल करने के प्रयासों के बावजूद तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं.

कार सवार हमलावर ने किया धमाका
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया, ‘काबुल शहर में एक पुलिस ठिकाने पर आत्मघाती कार बम हमला हुआ है. कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है.’ हमले में 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

हमले के तत्काल बाद एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

Advertisement
Advertisement