भारतीय सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से जैश-ए-मोहम्मद के एक पाकिस्तानी आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार किया है. यह तीन महीने पहले कुपवाड़ा जिले के सेना शिविर में हुए हमले का दोषी है. इसके तीन साथी नवंबर में हुए हमले में मारे गए थे.
सैन्य प्रवक्ता एस.डी. गोस्वामी ने बताया कि ऊधमपुर से सेना और पुलिस ने 17 वर्षीय सादिक गुर्जर को गिरफ्तार किया है. उसके पिता का नाम वालिद मोहम्मद गुर्जर है. वह पाकिस्तान के सियालकोट दस्का का रहने वाला है. इसने 25 नवंबर को सेना के एक शिविर पर हमला किया था.
फिदायीन ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने सेना के शिविर के अंदर एक तेल डिपो में आग लगा दी थी. इसके बाद उसके साथियों ने उसे भाग जाने का निर्देश दिया. उसने पीओके के अथमुकाम कस्बे से इसका संचालन किया था. उन्हें जैश शिविर में तीन महीने का प्रशिक्षण मिला था.