scorecardresearch
 

अजरबैजान ने पाकिस्तान से की बहुत बड़ी डील, भारत के इस कदम से लगी थी मिर्ची

अजरबैजान और भारत के बीच आर्मेनिया को हथियार सप्लाई करने पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत ने अजरबैजान के दुश्मन देश आर्मेनिया के साथ हथियारों की बड़ी डील साइन की है जिस पर उसने आपत्ति जताई थी. अब अजरबैजान ने पाकिस्तान के साथ बड़ा समझौता किया है.

Advertisement
X
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव (Photo- Reuters)
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव (Photo- Reuters)

भारत-आर्मीनिया हथियार डील को लेकर अजरबैजान से चल रहे तनाव के बीच यूरेशियाई देश ने पाकिस्तान के साथ हथियारों की बड़ी डील की है. अजरबैजान ने पाकिस्तान से 1.6 अरब डॉलर की JF-17 ब्लॉक-III फाइटर जेट्स खरीदने का समझौता किया है.

यह समझौता पाकिस्तान के प्रमुख डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स और अजरबैजान की वायुसेना के बीच हुआ है जो कि पाकिस्तान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा निर्यात समझौता है. समझौते में जेएफ-17 फाइटर जेट्स के साथ ट्रेनिंग देना भी शामिल है.

पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स एक बड़ी कंपनी है जो पाकिस्तान की सेना के लिए हवाई जहाज और बाकी सामान बनाती है. इसे साल 1971 में पाकिस्तानी वायुसेना ने शुरू किया था. कंपनी अपने कुछ उत्पादों के लिए तुर्की और चीन की कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है.

भारत-आर्मीनिया डिफेंस डील से भड़क गया था अजरबैजान

यूरोप और एशिया के बीच बसे अजरबैजान और उसके पड़ोसी देश आर्मीनिया में कट्टर दुश्मनी चली आ रही है. दोनों ही देश नागोर्नो-काराबाख इलाके पर अपने अधिकार के लिए लड़ते आए हैं. साल 2023 में अजरबैजान ने लड़ाई में जीत हासिल की और नागोर्नो काराबाख इलाके पर अपना कब्जा कर लिया.

Advertisement

साल 2023 में काराबाख हार जाने के बाद आर्मीनिया ने भारत और फ्रांस के साथ हथियारों की बड़ी डील की थी जिसमें एयर डिफेंस सिस्टम और बख्तरबंद गाड़ियों समेत अन्य हथियारों की खरीद शामिल है. आर्मीनिया के साथ भारत-फ्रांस के हथियार डील को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव भड़क गए थे.

दिसंबर 2023 में अलीयेव ने कहा था, 'फ्रांस और भारत जैसे देश आर्मीनिया को हथियारों की सप्लाई कर आग में घी डाल रहे हैं. ये देश आर्मीनिया में भ्रम पैदा कर रहे हैं कि इन हथियारों की बदौलत वो काराबाख को वापस ले सकते हैं.'

कश्मीर के मुद्दे पर भी पाकिस्तान का साथ देता आया है अजरबैजान

अजरबैजान कश्मीर के मुद्दे पर भी अक्सर पाकिस्तान के साथ खड़ा होता आया है. भारत में अजरबैजान के पूर्व राजदूत अशरफ शिकालियेव ने कुछ समय पहले कहा था कि उनका देश कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ सहयोगी रुख रखता है.

पाकिस्तान-अजरबैजान डिफेंस डील पर पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने दी प्रतिक्रिया

अजरबैजान के साथ पाकिस्तान की डिफेंस डील पर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने टिप्पणी की है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'बड़ी खबर...अजरबैजान पाकिस्तान से 1.6 अरब डॉलर के JF-17 एयरक्राफ्ट खरीदेगा.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement