ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उनके सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान ने पहली बार इराक में इस्लामिक स्टेट गुट के खिलाफ हवाई हमले किए. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पश्चिम एशिया में कार्यरत ‘ऑस्ट्रेलियन एयर टास्क ग्रुप’ ने इराक में अपने पहले लक्ष्य को निशाना बनाया.
उन्होंने बताया कि एफए-18एफ सुपर हॉर्नेट से दो बम आईएसआईएल के एक ठिकाने पर गिराये गये. सभी विमानों ने लक्षित इलाकों में प्रवेश किया और सुरक्षित लौट आए.
ऑस्ट्रेलिया उस अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा है जो इस्लामिक स्टेट गुट के खिलाफ हवाई अभियान चला रहा है. अमेरिका, अगस्त में पहली बार आईएस पर हवाई हमले के बाद से यह गठबंधन बना रहा है.
कैनबरा ने संयुक्त अरब अमीरात में आठ एफए-18 लड़ाकू विमान, एक ई-7ए वेडगेटेल एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्रॉफ्ट और एक केसी-30 मल्टी रोल टैंकर एंड ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट तैनात किया है.