scorecardresearch
 

महिला के कपड़े पहनकर भीड़ में से भागा था अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे पर गोलियां बरसाने वाला 22 साल का शूटर

अमेरिका ने 4 जुलाई को अपना 246 वां स्वतंत्रता दिवस मनायाा. पूरे अमेरिका की तरह शिकागो में भी लोग आजादी के जश्न में डूबे थे, तभी अचानक भगदड़ मच गई. यहां गोली की तड़तड़ाहट से पूरा हाईलैंड पार्क (HIGHLAND PARK, Ill) गूंज गया. लोग जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे. गोलीबारी के चलते सिर्फ 10 मिनट में परेड रोकनी पड़ी. इस फायरिंग में 7 लोगों की जान चली गई.

Advertisement
X
शिकागो में फायरिंग करने वाला शख्स महिलाओं के कपड़े पहनकर भागा था.
शिकागो में फायरिंग करने वाला शख्स महिलाओं के कपड़े पहनकर भागा था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका के शिकागो में फायरिंग
  • फायरिंग में 7 लोगों की मौत, 30 घायल
  • 22 साल के शख्स ने दिया फायरिंग को अंजाम

अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर शिकागो में हुई शूटिंग में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हैं. शिकागो के हाइलैंड पार्क (highland park, il) में हुई फायरिंग को 22 साल के रॉबर्ट ई क्रीमो III (Robert E. Crimo III) ने अंजाम दिया था. रॉबर्ट ई क्रीमो ने छत से उस वक्त फायरिंग की जब लोग यहां स्वतंत्रता दिवस की परेड को देख रहे थे. रॉबर्ट इस हमले को अंजाम देने के बाद महिलाओं के कपड़े पहनकर भाग गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

अमेरिका ने 4 जुलाई को अपना 246 वां स्वतंत्रता दिवस मनायाा. पूरे अमेरिका की तरह शिकागो में भी लोग आजादी के जश्न में डूबे थे, तभी अचानक भगदड़ मच गई. यहां गोली की तड़तड़ाहट से पूरा हाईलैंड पार्क (HIGHLAND PARK, Ill) गूंज गया. लोग जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगे. गोलीबारी के चलते सिर्फ 10 मिनट में परेड रोकनी पड़ी. इस फायरिंग में 7 लोगों की जान चली गई. 

हमले के बाद पुलिस ने आरोपी रॉबर्ट ई क्रीमो को कस्टडी में ले लिया. आरोपी ने परेड पर छत से फायरिंग की. अमेरिका के स्थानीय समय के मुताबिक, परेड 10 बजे शुरू हुई थी. लेकिन फायरिंग के चलते 10 मिनट में परेड को रोक दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परेड शुरू होने के 10 मिनट बाद ही फायरिंग शुरू हो गई. यहां खून से लथपथ शव पड़े थे. लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे. बताया जा रहा है कि लोग बड़ी संख्या में अपने बच्चों के साथ आए थे, ताकि उन्हें परेड दिखा सकें. लेकिन फायरिंग के चलते लोग अपने बच्चों की जान बचाने के लिए हमले वाली जगह से भागते दिखे. 

Advertisement

फायरिंग के बाद मां के घर गया था रॉबर्ट 

पुलिस के मुताबिक, रॉबर्ट ने 70 राउंड फायरिंग की. इसके बाद वह नीचे आया और अपनी बंदूक फेंकी और भीड़ में शामिल हो गया. वह यहां से अपनी मां के घर गया. उसने उनकी कार ली. लेकिन रॉबर्ट ने अपनी मां को फायरिंग के बारे में कुछ नहीं बताया. हालांकि, पुलिस द्वारा कार को लेकर अलर्ट जारी करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने रॉबर्ट को गिरफ्तार किया. 

रॉबर्ट की कार से राइफल भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक, इसे लीगल रूप से रॉबर्ट ने खरीदा था. उसके घर से अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. अभी रॉबर्ट पुलिस कस्टडी में हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उधर, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उनके पास फायरिंग से संबंधित कोई भी वीडियो हो तो वे पुलिस को दें. 
 

 

Advertisement
Advertisement