अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने सेंट पीटर्सबर्ग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की है. राष्ट्रपति पुतिन ने विटकॉफ का स्वागत भी किया. यह बैठक चार घंटे से ज्यादा समय तक चली. यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने को लेकर यह बैठक की गई, जहां जंग समाप्त करने के लिए मतभेदों पर उन्हें मनाने की कोशिशें चल रही हैं.
अमेरिका और रूस के बीच बदलते संबंधों के लिए हालिया मीटिंग काफी मायने रखता है. रूस और अमेरिका के बीच आर्कटिक क्षेत्र और दुर्लभ खनिजों के संयुक्त निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा हो रही है. अमेरिकी दूत के साथ होटल से खुद पुतिन के इन्वेस्टमेंट डिप्लोट किरिल दिमित्रियेव भी उनके साथ नजर आए, जिन्होंने उन्हें पुतिन तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: रूसी सेना में कैसे भर्ती हो रहे विदेशी नागरिक? भारत ही नहीं, इन देशों के लोग भी जंग में फंसे
जंग समाप्त करने के मोर्चे पर अमेरिका-रूस में मतभेद
अमेरिका की कोशिश थी कि रूस के साथ यूक्रेन में जंग समाप्त करने से पहले संभावित समझौते कर लिए जाएं, लेकिन जंग की समाप्ति पर दोनों मुल्कों के बीच कुछ मतभेद हो रहे हैं. ट्रंप ने भी रूस के तेल खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लागू करने की चेतावनी दी है, और अगर उन्हें रूस द्वारा यूक्रेन संकट के समाधान में सुस्ती नजर आ रही है.
यूक्रेनी अधिकारियों ने हाल ही में अमेरिका को एक लिस्ट भेजी है जिसमें उन लक्ष्यों का जिक्र है, जिन्हें रूस ने ऊर्जा संरचना युद्धविराम के बावजूद निशाना बनाया है. ट्रंप ने शुक्रवार को 'ट्रुथ सोशल' पर कहा, "रूस को आगे बढ़ना होगा. अत्यधिक लोग मर रहे हैं, और हजारों लोग एक भयानक और युद्ध में हर सप्ताह मारे जा रहे हैं."
यह भी पढ़ें: रूस के लिए लड़ रहे 2 चीनी नागरिकों को यूक्रेन ने पकड़ा, जेलेंस्की ने कहा- पुतिन नहीं खत्म करना चाहते लड़ाई
राष्ट्रपति पुतिन जंग समाप्त करने को राजी
उधर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैद्धांतिक रूप से पूर्ण युद्धविराम के लिए सहमति जताई है. उनकी शर्तें हैं कि यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा, उसे अपनी सेना का आकार सीमित करना होगा और चार यूक्रेनी क्षेत्रों पर रूसी कब्जे को मान्यता देना होगा - और इन्हीं मुद्दों पर पेंच फंसी हुई है.