scorecardresearch
 

सेफ पैसेज देने को तैयार तालिबान, US बोला- हर घंटे उड़ेगी फ्लाइट, तेज होगा लोगों को निकालने का मिशन

व्हाइट हाउस (White House) का दावा है कि तालिबान (Taliban) ने देश छोड़ने वाले लोगों के लिए सुरक्षित पैसेज बनाने पर सहमति जताई है. अब काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका की निगरानी में लोगों को बाहर निकालने का काम जारी रहेगा. 

Advertisement
X
काबुल एयरपोर्ट पर है देश छोड़ने वालों का हुजूम (PTI)
काबुल एयरपोर्ट पर है देश छोड़ने वालों का हुजूम (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काबुल में फिर शुरू होगा लोगों को निकालने का मिशन
  • तालिबान ने लोगों के निकालने पर सहमति दी: USA

अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर बड़ी संख्या में देश छोड़ने की उम्मीद लगाए लोगों के लिए एक राहत की खबर है. व्हाइट हाउस (White House) का दावा है कि तालिबान (Taliban) ने देश छोड़ने वाले लोगों के लिए सुरक्षित पैसेज बनाने पर सहमति जताई है. अब काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका की निगरानी में लोगों को बाहर निकालने का काम जारी रहेगा. 

व्हाइट हाउस के मुताबिक, शुरुआत में बड़ी संख्या में भीड़ होने के कारण काफी लोगों को वापस भेज दिया गया था. इसके बाद हालात बिगड़ने पर रेस्क्यू ऑपरेशन बंद भी हुआ था, लेकिन अब तालिबान ने भी अपनी सहमति दे दी है. ऐसे में एक बार फिर काबुल एयरपोर्ट से लोगों को निकालने का मिशन जारी है. 

अमेरिका की ओर से शुरुआती कोशिश 31 अगस्त तक काबुल से लोगों को बाहर निकालने की है. लेकिन जितनी बड़ी देश छोड़ने वालों की संख्या है, यह संभव दिखाई नहीं पड़ता है. व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा है कि अमेरिकी और मित्र देशों के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना ही हमारी प्राथमिकता है. 

काबुल एयरपोर्ट से हर घंटे उड़ेगी फ्लाइट

व्हाइट हाउस का कहना है कि अभी काबुल एयरपोर्ट पर 4 हज़ार अमेरिकी सैनिक हैं, जल्द ही ये संख्या 6 हजार तक पहुंच जाएगी. कोशिश की जा रही है कि एक दिन में 5 से 9 हजार लोगों को काबुल एयरपोर्ट से सुरक्षित निकाला जाए. बुधवार से हर घंटे एक फ्लाइट काबुल एयरपोर्ट से रवाना हो सकती है. 

आपको बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को काफी भयावह स्थिति थी. जब हजारों की संख्या में लोगों की ओर से देश छोड़ने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि, तब अधिकतर लोगों के लिए ये संभव नहीं हो सका था. अमेरिका समेत अन्य नाटो देशों की तरह भारत भी अपने लोगों को निकालने में जुटा है. 

बीते दिन भारत ने करीब 120 नागरिकों को बाहर निकाला, अभी तक करीब 150 लोगों को भारत वापस ला चुका है. अन्य फंसे हुए भारतीयों को भी वहां से जल्द निकालने का काम जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीते दिन इसको लेकर प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठक हुई थी. 

Advertisement

(एजेंसी से इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement