scorecardresearch
 

अमेरिका पर हमला करने वाले अलकायदा ने दी तालिबान को बधाई, कश्मीर का भी किया जिक्र

आतंकी संगठन अलकायदा ने तालिबान को बधाई दी है. अमेरिका की वापसी के बाद अलकायदा ने एक संदेश जारी किया है, जिसमें उसने कश्मीर की आजादी की भी बात की है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा (फाइल फोटो)
अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका को वापस भेजने पर अलकायदा का संदेश
  • तालिबान को दी बधाई, कश्मीर का भी किया जिक्र

आतंकी संगठन अलकायदा(Al-Qaeda) ने तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जा करने और अमेरिका (America) को वापस भेजने के लिए बधाई दी है. ये वही अलकायदा है, जिसने अमेरिका में 9/11 पर हमला किया था और जिसे खत्म करने के लिए अमेरिका ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की धरती में घुसपैठ की थी. 

अलकायदा ने इसी के साथ कश्मीर का मसला भी उठाया है और अपने बयान में कहा है कि इस्लाम के दुश्मनों के हाथ से सोमालिया, यमन और कश्मीर को आजाद कराने की शक्ति दें. 

अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के कुछ वक्त बाद ही अलकायदा ने एक बयान जारी किया. जिसमें तालिबान को बधाई दी गई, साथ ही कश्मीर, यमन, सोमालिया, फिलीस्तीन की आजादी की बात की. अलकायदा के अलावा जैश ए मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों ने भी तालिबान को अमेरिका पर जीत की बधाई दी है. 

गौरतलब है कि ओसामा बिन लादेन की अगुवाई में अलकायदा ने 9 सितंबर, 2001 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में आतंकी हमला किया था. जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की बिल्डिंग में दो हवाई जहाज घुस गए थे, इस हमले में करीब 3 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी. 

Advertisement

हमले को होने वाले हैं 20 साल पूरे

इस हमले को 20 साल होने को हैं और उससे ठीक कुछ वक्त पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान को अलविदा कह दिया है. 30 अगस्त 2021 को अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट को छोड़ा और 20 साल पुरानी इस जंग को खत्म किया. इसी के साथ अफगानिस्तान पर अब तालिबान का राज स्थापित हो गया है. 

तालिबान ने अमेरिका के जाने के बाद जमकर जश्न मनाया, हवाई फायरिंग की गई और पटाखे जलाए गए. तालिबान ने इसे अफगानिस्तान की आजादी बताया. अब काबुल एयरपोर्ट भी तालिबान के कब्जे में आ गया है. 

तालिबान के मुताबिक वह जल्द ही अफगानिस्तान में अपनी सरकार का गठन करेगा, अगले कुछ दिनों में नई सरकार आकार ले सकती है. 

Advertisement
Advertisement