scorecardresearch
 

अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक के दौरान एक भारतीय की मौत

केरल के एडप्पल के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन की 17 जुलाई को मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन स्ट्राइक में मोहसिन की मौत हुई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक के दौरान एक भारतीय की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि केरल के एडप्पल के रहने वाले मोहम्मद मोहसिन की 17 जुलाई को मौत हो गई थी. मोहसिन की मौत की खबर उसके घरवालों को 23 जुलाई को मिली है.

इंटेलीजेंस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने जानकारी दी कि अफगानिस्तान में केरल के एक व्यक्ति की ड्रोन स्ट्राइक में मौत हुई है. इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद मोहसिन है जो एडप्पल का रहने वाला बताया जा रहा है. ड्रोन हमले की घटना 17 जुलाई की है, जबकि मोहसिन की मौत की खबर उसके घरवालों को 23 जुलाई को मिली.

उधर अफगानिस्तान के फराह प्रांत के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक यात्री बस एक बारूदी सुरंग से टकरा गई जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. फराह पुलिस प्रवक्ता मुहिबुल्लाह मुहिब ने बताया कि विस्फोट सुबह छह बजे के आसपास हुआ, जब यात्रियों से भरी बस हेरात और कंधार प्रांतों को जोड़ने वाली सड़क से जा रही थी. यहां रास्ते में बस एक बारूदी सुरंग से टकराई जिससे विस्फोट हुआ.

Advertisement
Advertisement