scorecardresearch
 

अफगानिस्तान: कुंदुज में तालिबानियों का कब्जा, सेना के एयरस्ट्राइक में हेल्थ क्लिनिक-स्कूल तबाह

अफगानिस्तान में जब से अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी हुई है, तालिबानी सत्ता पर काबिज होने की कोशिशों में जुट गए हैं. कई प्रांतों के बड़े इलाकों में उनका कब्जा हो गया है. अफगानिस्तानी सेना के लिए आतंकी लगातार चुनौती बढ़ाते जा रहे हैं.

Advertisement
X
तालिबानियों के खिलाफ अफगान सेना ने शुरू किया ऑपरेशन: ट्विटर/@MoDAfghanistan)
तालिबानियों के खिलाफ अफगान सेना ने शुरू किया ऑपरेशन: ट्विटर/@MoDAfghanistan)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई प्रांतों पर बढ़ रहा है तालिबानियों का कब्जा
  • सेना-तालिबानियों में कई जगहों पर हो रहे टकराव
  • एयरस्ट्राइक से बढ़ रहा है आम नागरिकों पर खतरा

अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक बढ़ता जा रहा है. एक एयर स्ट्राइक में हेलमंद प्रांत में स्थित एक हाई स्कूल और हेल्थ क्लिनिक बुरी तरह से तबाह हो गया है. अफगानिस्तान उत्तरी कुंदुज प्रांत में तालिबानी आतंकी लगातार कब्जा करते जा रहे हैं. अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक लश्कर गाह शहर के कुछ हिस्सों में हवाई हमले किए गए.

सुरक्षाबलों ने तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें 54 तालिबानी मारे गए वहीं 23 अन्य घायल हो गए. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि हमले में किसी क्लिनिक या स्कूल पर बमबारी हुई है. हेलमंद प्रांतीय परिषद के डिप्टी चेयरमैन माजिद अखुंद ने कहा कि शनिवार देर रात शहर के सातवें पुलिस जिले में एक स्वास्थ्य क्लिनिक और एक स्कूल पर हवाई हमले किए गए.

हेलमंद प्रांतीय परिषद के डिप्टी चेयरमैन माजिद अखुंद ने कहा कि यह इलाका तालिबान के नियंत्रण में है. इसलिए वहां तालिबान तबाही मचा सकता था. अफगानिस्तान में जब से अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी हुई है, तालिबानी आतंकी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की कोशिशों में जुट गए हैं. कई प्रांतों के बड़े इलाकों में उनका कब्जा हो गया है. अफगानिस्तानी सेना के लिए आतंकी लगातार चुनौती बढ़ाते जा रहे हैं.

अफगानिस्तान: झुका तालिबान, गुरुद्वारे में वापस लगाया निशान साहिब

अफगानिस्तान में लगातार बढ़ रहा है तनाव

जैसे ही तालिबान हमले के मामले बढ़े हैं, अफगानिस्तान सुरक्षा बलों और पुलिस ने संयुक्त राज्य अमेरिका के सहयोग से हवाई हमले के जरिए मिशन तेज कर दिया है. तालिबान और अफगानिस्तान सरकार की इस लड़ाई में नागरिकों के हताहत होने की खबरें अब लगातार बढ़ सकती हैं.

Advertisement

हेलमंद में अस्पताल-स्कूल पर एयरस्ट्राइक

हेलमंद सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी डॉ अहमद खान वेयर ने कहा कि स्वास्थ्य क्लिनिक पर हुए हवाई हमले में एक नर्स की मौत हो गई वहीं एक गार्ड घायल हो गया. वहीं तालिबान ने एक बयान में कहा है कि अमेरिकी आक्रमणकारियों ने हेलमंद में एक और अस्पताल और स्कूल पर बमबारी की और उसे तबाह कर दिया.

बढ़ रहा है तालिबानियों का नियंत्रण

तालिबान के मुताबिक सफ्यानो अस्पताल और मुहम्मद अनवर खान हाई स्कूल पर बमबारी की गई. लश्कर गाह स्थित यह क्लिनिक ज्यादातर खानाबदोशों को सेवाएं दे रहा था, जो इस क्षेत्र से गुजर रहे थे. हाल के दिनों में यह क्षेत्र तालिबान के नियंत्रण में था और तालिबानियों के भी इलाज की खबरें सामने आई थी.

कुंदुज प्रांत पर तालिबानियों का कब्जा

लश्कर गाह में और उसके आसपास अफगानिस्तानी सेना और तालिबानियों के बीच लड़ाइयां हुई हैं. अमेरिका और अफगान सरकार की वायु सेना दोनों ने शहर में हवाई हमले किए हैं. शहर के जिलों में से 9 पर तालिबान का कब्जा है. परिषद के सदस्य गुलाम रबानी रबानी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान ने रविवार को कुंदुज प्रांत की राजधानी के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया.



रबानी ने कहा कि कुंदुज शहर के अधिकांश हिस्से तालिबान के नियंत्रण में हैं, जहां राज्यपाल कार्यालय और पुलिस मुख्यालय के आसपास सेना और तालिबानियों के बीच जंग भी चल रही है. उन्होंने कहा कि कुंदुज में मुख्य जेल भवन तालिबान के नियंत्रण में है.

लौट चुकी है अमेरिकी सेना

तालिबान आतंकी शनिवार को प्रांत के 10 में से 9 जिलों  को कब्जाकर जवजान प्रांत की राजधानी में दाखिल हुए. देश की 34 प्रांतीय राजधानियों में से कई जगहों पर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि तालिबानियों का कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं अमेरिका के सेंट्रल कमांड का कहना है कि 95 फीसदी अमेरिकी सेना देश वापस लौट आई है, वहीं बाकी के बचे सैनिक 31 अगस्त तक वापस आ जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement