scorecardresearch
 

अमेरिका विरोधी प्रदर्शन कड़ाई से रोकें: हिलेरी क्लिंटन

इस्लाम विरोधी वीडियो को लेकर मुस्लिम दुनिया के करीब 20 देशों में अमेरिका विरोधी प्रदर्शनों के फैल जाने के बाद अमेरिका ने उन देशों को हिंसा रोकने की कड़ी चेतावनी दी है.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

इस्लाम विरोधी वीडियो को लेकर मुस्लिम दुनिया के करीब 20 देशों में अमेरिका विरोधी प्रदर्शनों के फैल जाने के बाद अमेरिका ने उन देशों को हिंसा रोकने की कड़ी चेतावनी दी है.

इसके बावजूद गूगल ने विवादास्पद वीडियो को हटाने से इनकार कर दिया है. विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने यूट्यूब पर उपस्थित फिल्म 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' की क्लिपिंग को एक भयानक इंटरनेट वीडियो बताया और कहा कि उससे अमेरिका का कुछ भी लेना-देना नहीं है. क्लिंटन ने इसके साथ ही देशों से कहा कि जो लोग अमेरिकी कूटनीतिक मिशनों पर हमले कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा अमेरिका खुद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

क्लिंटन ने कहा, 'मिस्र, लीबिया और ट्यूनीशिया के लोगों ने भीड़ के अत्याचार के लिए तानाशाह का अत्याचार समाप्त नहीं किया है.' क्लिंटन ने यह बात लीबिया के बेंगाजी में मारे गए अमेरिकी राजदूत क्रिस स्टीवेंस सहित चार लोगों के शव पहुंचने के मौके पर कही.

शुक्रवार को ट्यूनीशिया, सूडान, यमन, अफगानिस्तान, गाजा, सीरिया, और लेबनान सहित अन्य देशों में विरोध प्रदर्शन की खबर है. ट्यूनीशिया में विरोध प्रदर्शनों के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए.

Advertisement

इसके अलावा ईरान, इराक, पाकिस्तान, तुर्की, इंग्लैंड, इजरायल, नाईजीरिया, मलेशिया, बगदाद और भारत में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

इस बीच गूगल ने शुक्रवार को कहा कि वह घृणित भाषण प्रतिबंध के नियम के आलोक में यूट्यूब पर इस्लाम विरोधी वीडियो पर पुनर्विचार करने के व्हाइट हाउस के अनुरोध पर विचार नहीं करेगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता टोमी विक्टर ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि व्हाइट हाउस ने यूट्यूब से कहा था कि वह इस बात की जांच करे कि कहीं यह उसके उपयोग की शर्तों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है.

Advertisement
Advertisement