यूरोपीय संघ (ईयू) के राजनयिकों ने कहा कि आगामी एशिया-यूरोप शिखर सम्मेलन यह प्रदर्शित करने का मौका होगा कि दोनों पक्षों को एक दूसरे की कितनी जरूरत है, खासकर ऐसे समय जब आर्थिक विकास संकट में है.
यह सम्मेलन पांच और छह नवंबर को लाओस में हो रहा है. इसमें ईयू के सभी 27 देशों के अलावा एशिया के 21 देश शामिल होंगे. इन देशों में भारत और चीन शामिल हैं ईयू के एक राजनयिक ने कहा कि हम उनके लिए काफी महत्वपूर्ण बाजार हैं और उसी प्रकार वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं.