अमेरिका के अल्बामा में आज रिपब्लिकन पार्टी की चौथी प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी. यूके और रवांडा के बीच अवैध शरणार्थियों को लेकर समझौता हुआ है. वहीं, भारत में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हो गई है. 5 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. चौथी प्रेसिडेंशियल डिबेट में दो भारतवंशी
अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इससे पहले बुधवार को रिपब्लिकन पार्टी की चौथी प्रेसिडेंशियल डिबेट अल्बामा में होने जा रही है. इस डिबेट में दो भारतवंशी- निक्की हेली और विवेक रामास्वामी भी होंगे. उनके अलावा रॉन डिसेंटिस और क्रिस क्रिस्टी भी इस डिबेट का हिस्सा होंगे.
2. पूर्व अमेरिकी राजदूत पर दशकों तक जासूसी करने का आरोप
बोलीविया में अमेरिका के राजदूत रहे मैनुअल रोचा पर दशकों तक क्यूबा के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. रोचा को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. उनपर 1981 से क्यूबा के लिए जासूसी करने का आरोप है.
3. पुलिस के पहुंचने पर वर्जीनिया में घर में धमाका
वर्जीनिया के अर्लिंगटन में एक घर में जबरदस्त धमाका हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस घर के अंदर से एक व्यक्ति फ्लेयर गन चला रहा है. पुलिस जब संदिग्ध को पकड़ने पहुंची तो घर के अंदर धमाका हो गया. अभी पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है.
4. व्यूज बढ़ाने के लिए प्लेन क्रैश करने वाले को जेल
एक यूट्यूबर को व्यूज बढ़ाने के लिए जानबूझकर अपना प्लेन क्रैश करने और फिर अमेरिकी जांचकर्ताओं से झूठ बोलने के आरोप में छह महीने की जेल की सजा हुई है. यूट्यूबर का नाम ट्रेवर जैकब है. उसने दिसंबर 2021 में वीडियो अपलोड किया था.
5. यूक्रेन के लिए फंडिंग नहीं होगी, अमेरिकी स्पीकर
अमेरिकी सदन के स्पीकर माइक जॉनसन ने राष्ट्रपति बाइडेन से कहा है कि इमिग्रेशन सिस्टम में सुधार के बिना यूक्रेन के लिए कोई फंडिंग नहीं होगी. दरअसल, यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक सहायता के लिए अमेरिकी सरकार ने फंड मांगा था.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. चीन ने तालिबान सरकार को दी मान्यता
चीन ने तालिबान सरकार को मान्यता दे दी है. चीन ने तालिबान सरकार की ओर से राजदूत को राजनयिक का दर्जा दे दिया है. चीन पहला देश है जिसने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता दी है.
2. पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी की मौत
पाकिस्तान में छिपकर बैठे एक और खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की मौत हो गई. लखबीर सिंह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था. वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर भारत के खिलाफ पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल रहता था.
3. पाकिस्तान ने चुनाव के लिए जारी किया फंड
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने अगले आम चुनाव के लिए फंड जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए फंड न होने की बात कही थी. इसके बाद मंत्रालय ने 17.4 अरब पाकिस्तानी रुपये का फंड जारी किया है.
4. अवैध शरणार्थियों के मुद्दे को लेकर यूके-रवांडा में समझौता
गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने रवांडा के साथ एक नई संधि पर हस्ताक्षर किए हैं, जो वहां शरण चाहने वालों को भेजने की सरकार की योजना के बारे में चिंताओं को दूर करने के लिए बनाई गई है.
5. यूके के नए वीजा नियमों पर भारतीयों ने जताई चिंता
यूके सरकार ने वीजा के नियमों में बदलाव कर दिया है. इसके बाद वहां काम कर रहे विदेशी कामगारों के अपनी फैमिली को लाने पर रोक लग गई है. इसे लेकर वहां काम कर रहे भारतीय और भारतीय छात्रों ने चिंता जताई है. उन्होंने इन वीजा नियमों को अनुचित ठहराया है.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में राजस्थान बंद
दो हमलावरों ने करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी को उन्हीं के घर में घुसकर मार डाला. गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. इस मर्डर के विरोध में बुधवार को राजस्थान बंद का ऐलान हुआ है.
2. तेलंगाना के सीएम होंगे रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस के रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लग गई है. वह राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे और सात दिसंबर को पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस ने मंगलवार शाम को इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया.
3. अब 17 दिसंबर को होगी इंडिया गठबंधन की बैठक
विपक्षी INDIA गठबंधन की बैठक पहले 6 दिसंबर को होने वाली थी. लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. लालू यादव के मुताबिक INDIA गठबंधन की अगली बैठक दिल्ली में 17 दिसंबर को होगी.
4. मुख्तार अंसारी के बेटे को हाईकोर्ट से मिली जमानत
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर मऊ के सदर कोतवाली क्षेत्र में महुआ बाग में निर्मित गजल होटल की भूमि की खरीद स्वरूप में धोखाधड़ी का आरोप था.
5. एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान में सीएम के नाम पर रस्साकशी
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत के बाद अब तीनों राज्य में सीएम पद के चेहरे को लेकर रस्साकशी जारी है. शिवराज, वसुंधरा, बालकनाथ, रेणुका सिंह से लेकर कई ऐसे भी नाम इस लिस्ट में शामिल है जिनके नाम इस रेस में है.