scorecardresearch
 

पढ़ें क्या हैं 27 नवंबर 2023 की भारत, अमेरिका समेत दुनिया की बड़ी खबरें

27 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तानी समर्थकों ने धक्का-मुक्की कर दी.
अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तानी समर्थकों ने धक्का-मुक्की कर दी.

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तान समर्थकों ने धक्का-मुक्की की है. वहीं, मलेशिया ने भी अब 30 दिनों के लिए भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री का ऐलान किया है. जबकि, भारत में वाराणसी में देव दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाई गई. 27 नवंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. हमास ने 4 साल की अमेरिकी बच्ची को रिहा किया

इजरायल और हमास के बीच जारी अस्थाई सीजफायर के दौरान बंधकों की रिहाई जारी है. इस बीच 7 अक्टूबर से ही हमास के कब्जे में रह रही चार साल की अमेरिकी बच्ची भी रिहा हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि चार साल की एबीगेल मोर इदान को हमास ने रिहा कर दिया है.

2. भारत के राजदूत से खालिस्तान समर्थकों ने की धक्कामुक्की

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से खालिस्तान समर्थकों ने धक्का-मुक्की कर दी. तरनजीत सिंह न्यूययॉर्क स्थित गुरुद्वारे में दर्शन करने पहुंचे थे, तभी खालिस्तान समर्थक उनसे धक्का-मुक्की करने लगे. हालांकि, उनके साथ मौजूद लोगों ने खालिस्तान समर्थकों को खदेड़ दिया.

3. कोल्ड-वॉर के समय का कानून लागू करेंगे बाइडेन

Advertisement

अमेरिका में दवाओं की मैन्युफैक्चुरिंग और मेडिकल सप्लाई को बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन कोल्ड-वॉर के समय का एक कानून लागू करने वाले हैं. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है.

4. Cop28 समिट में शामिल नहीं होंगे बाइडेन

दुबई में इस हफ्ते होने वाली Cop28 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल नहीं होंगे. Cop28 समिट 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक दुबई में होगी. 

5. वरमोंट में तीन फिलिस्तीनी छात्रों की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में हेट क्राइम का मामला सामने आया है. वरमोंट के बरलिंगटन में तीन फिलिस्तीनी छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. छात्रों की पहचान हीशाम अवरतनी, किन्नन अब्देल हामिद और तहसीन अहमद के तौर पर हुई है. मामले में 48 साल के जेसन जे. ईटन को गिरफ्तार किया गया है.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. मलेशिया में बिना वीजा के होगी भारतीयों की एंट्री

मलेशिया ने भारत के लोगों को वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा की है. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा है कि भारत के साथ-साथ चीन के नागरिक मलेशिया में 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं. 30 दिनों की वीजा फ्री एंट्री 1 दिसंबर से शुरू हो रही है.

2. इमरान खान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Advertisement

पहले से ही जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अदालत ने अब उन्हें करप्शन से जुड़े एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

3. ऑस्ट्रेलिया की संसद में फिर पहुंचेंगे भारतवंशी देव शर्मा

ऑस्ट्रेलियाई संसद में भारतीय मूल के देव शर्मा एक बार फिर पहुंचने जा रहे हैं. 2019 में देव शर्मा ऑस्ट्रेलिया के सांसद बनने वाले पहले भारतवंशी थे. अब वो पूर्व विदेश मंत्री मेरिस पेन की जगह लेंगे, जो सीनेट से रिटायर होने वाले हैं. 

4. हमास ने 58 बंधकों को रिहा किया

इजरायल और हमास के बीच जारी अस्थाई सीजफायर में बंधकों और कैदियों की रिहाई का सिलसिला जारी है. हमास अब तक 58 बंधकों को रिहा कर चुका है, जबकि इसके बदले में इजरायल ने 117 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है. बताया जा रहा है कि चार दिन का ये अस्थाई सीजफायर आगे भी बढ़ सकता है.

5. भारत-अमेरिका में जल्द हो सकती है ड्रोन डील 

भारत और अमेरिका के बीच मार्च 2024 तक 31 MQ-9B प्रीडेटर आर्म्ड ड्रोन्स की खरीद को लेकर डील हो सकती है. इस डील के कुछ हफ्तों बाद ही इसकी सप्लाई भी शुरू हो जाएगी. 2020 में भारतीय नौसेना ने दो MQ-9B ड्रोन्स एक साल की लीज पर लिए थे. इस लीज को बाद में फिर बढ़ा दिया गया था.

Advertisement

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर फिर लगाए आरोप

कैश फॉर क्वेरी मामले में घिरीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर अब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने फिर आरोप लगाए हैं. TMC सांसद का नाम लिए बिना उन्होंने पूछा कि दुबई में होटल के रुकने का बिल 5500 डॉलर कैश किसने जमा किया? साथ ही उन्होंने पूछा कि पैसा भारत से चेक के माध्यम से गया? या दुबई में हवाला से गया?

2. काशी में देव दीपावली की धूम, 12 लाख दीप जले

वाराणसी में देव दीपावली का भव्य कार्यक्रम हुआ. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन किया. इनमें एक लाख दीप गाय के गोबर के बने हुए थे. देव दीपावली पर 8 से 10 लाख पर्यटकों काशी पहुंचे. सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए गए. इस बार देव दीपावली देखने के लिए 70 देशों के राजदूत और 150 विदेशी डेलीगेट्स बनारस पहुंचे. उन सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देव दीपावली देखी.

3. यूपी में तीन हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

उत्तर प्रदेश में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ एक्शन जारी है. यूपी सरकार ने बताया कि अब तक 3,238 लाउडस्पीकर या साउंड एम्प्लीफायर्स को हटा दिया गया है. ये तय मानक से ज्यादा की आवाज पर चल रहे थे. वहीं 7,288 लाउडस्पीकर की आवाज कम कर तय मानक के अनुसार की गई है.

Advertisement

4. पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू 

दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत कर दी है. सोमवार को संगरूर के धूरी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तीर्थयात्रियों को हरी झंडी दिखाई.

5. वर्ल्ड कप में इंडिया की हार जश्न मनाने पर 7 छात्र गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर की शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेस एंड टेक्नोलॉजी के 7 छात्रों को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है. इन छात्रों पर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का जश्न मनाने का आरोप है. क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement