26/11 हमलों का मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी की हिरासत एक महीने के लिए बढ़ गई है. हिरासत बढ़ जाने से लखवी एक महीने तक जेल से बाहर नहीं निकल पाएगा.
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने 18 दिसंबर को जमानत दे दी थी, लेकिन लखवी के एक अन्य मामले में फंसे होने की वजह से जेल से रिहाई नहीं मिल पाई थी. लखवी पर 26/11 हमले के अलावा एक और किडनैपिंग का मामला चल रहा है.
याद रहे कि पाकिस्तान की कोर्ट ने मुंबई के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी को जमानत दे दी थी. लखवी को 5-5 लाख के दो मुचलकों पर जमानत मिली थी. बहरहाल, बेल के बाद भी लखवी जेल से बाहर नहीं आ पाया था.