अफगानिस्तान में शनिवार को तालिबान आतंकवादियों के हमले में दो अमेरिकी सैनिक मारे गए. अमेरिकी बल ने जारी बयान में बताया, 'आज अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में आतंकवादियों के हमले में दो अमेरिकी सैनिक मारे गए.'
बयान में मृत सैनिकों की पहचान यूएसफॉर-ए नीति के तहत जाहिर करने से मना कर दिया गया. गजनी से सटे पड़ोसी प्रांत वारदक में शनिवार तड़के नाटो अड्डे के समीप दोहरे आत्मघाती हमलों में चार पुलिसकर्मियों समेत 13 लोग मारे गए. इस घटना में 42 से अधिक लोग घायल भी हुए.