अफगानिस्तान के एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार तड़के अमेरिका के तीन मरीन सैनिकों को मार डाला और फरार हो गया. एक हफ्ते के भीतर यह तीसरी घटना है जब अफगान पुलिस कर्मियों ने गठबंधन बलों के अपने सहयोगियों को निशाना बनाया है.
शुक्रवार को चार और अंतरराष्ट्रीय सैनिक मारे गए थे, जिससे एक ही दिन में मरने वालों की संख्या सात हो गई. इस इलाके में विद्रोहियों का काफी प्रभाव है. नाटो ने कहा कि तीन सैनिक हमले में मारे गए, जबकि चौथा सैनिक एक अलग हमले में मारा गया.
इस साल अफगान बलों या अफगान बलों की वर्दी पहनकर आए विद्रोहियों के हमले में गठबंधन के 31 सैनिक मारे जा चुके हैं.