अफगानिस्तान के वारदक प्रांत में शनिवार तड़के नाटो अड्डे के समीप दोहरे आत्मघाती हमलों में चार पुलिसकर्मियों समेत 13 लोग मारे गए. इस घटना में 42 से अधिक लोग घायल हैं जिसमें से 10 की हालत गम्भीर है.
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. खबरों के मुताबिक अधिकारियों के हवाले से बताया कि पहले सैदाबाद जिले में स्थानीय गवर्नर के कार्यालय के परिसर को तालिबान आतंकवादी ने पैदल ही हमला किया और खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. इसके बाद नाटो अड्डे को परिसर से अलग करने वाली दीवार को विस्फोटकों से भरे ट्रक से उड़ा दिया, जिससे आसपास की कई दुकानें एवं मकान क्षतिग्रस्त हो गए.
प्रांतीय प्रवक्ता शाहिदुल्लाह शाहिद ने कहा, 'वारदक प्रांत के सैदाबाद जिले में नाटो अड्डे के पास प्रवेश द्वार को पैदल आ रहे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से उड़ा दिया, जिसके बाद ट्रक ने अंदर प्रवेश किया.' उन्होंने कहा कि ट्रक बम विस्फोट बहुत ही शक्तिशाली था.
शाहिद ने कहा कि घटना में कम से कम 47 लोग घायल हुए हैं लेकिन हमले में कोई नाटो कर्मी हताहत नहीं हुआ है.
प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री गुलाम फारुक मुखलिस ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और गम्भीर रूप से घायल कम से कम 10 लोगों को काबुल भेजा गया है.