अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हमास के कब्जे से छूटकर बंधकों और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में 100 किलो से ज्यादा विस्फोटक इस्तेमाल हुआ था. वहीं, भारतीय संसद में सुरक्षा चूक का बड़ा मामला सामने आया है. 13 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. हमास के कब्जे से छूटे बंधकों से मिलेंगे बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हमास के कब्जे से छूटे बंधकों और उनके परिवार से आज मुलाकात करेंगे. बंधकों और उनके परिवार को व्हाइट हाउस में बुलाया जाएगा, जहां बाइडेन से उनसे मुलाकात करेंगे. हमास ने स्थाई सीजफायर के तहत चार अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया था. रिहा किए गए बंधकों में एक चार साल की बच्ची भी शामिल है.
2. डकैती की सजा काटकर बाहर निकले व्यक्ति ने फिर की लूटपाट
लॉस एंजेलिस में हथियार के दम पर डकैती के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर आए शख्स ने फिर लूटपाट की है. 60 साल के मार्कहम डेविड बॉन्ड को 1995 में डकैती के मामले में 46 साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन उसे 26 साल की सजा पूरी करने पर ही रिहा कर दिया. अब उसने फिर हथियार के दम पर 1.45 लाख डॉलर की लूटपाट की है.
3. मिफेप्रेस्टोन दवा के मामले में होगी SC में सुनवाई
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में अबॉर्शन के लिए इस्तेमाल होने वाली मिफेप्रेस्टोन दवा के मामले में सुनवाई करने को तैयार हो गया है. अमेरिका में ये दवा काफी विवादित है. इसी साल अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने इस दवा पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया था.
4. कॉलेज में जहरीली गैस से एक छात्र की मौत, 3 घायल
वॉशिंगटन के एवरग्रीन स्टेट कॉलेज में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से एक छात्र की मौत हो गई. जबकि, तीन घायल हो गए.
5. बाइडेन के खिलाफ महाभियोग पर सदन में बहस
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग की जांच की जाए या नहीं, इस पर सदन में बहस हो रही है. विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी के सांसदों ने बाइडेन पर आरोप लगाया है कि जब वो उपराष्ट्रपति थे, तब उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए अनुचित लाभ कमाया था.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. पोलैंड की संसद में धुआं-धुआं, मुंह पर कपड़ा बांधकर भागे सांसद
धुर दक्षिणपंथी सांसद ग्रेजगोरज ब्रॉन ने संसद की लॉबी में रखी हनुक्का की मोमबत्तियों को बुझाने के लिए जो तरीका अपनाया है वो सुर्खियों में है. ब्रॉन ने फायर एक्सटिंग्विशर से संसद में हनुक्का की मोमबत्तियां बुझाईं. इससे पूरा सदन धुआं-धुआं हो गया. इस कारण बाकी सांसद मुंह पर कपड़ा बांधकर बाहर निकले.
2. कश्मीर पर SC के फैसले के बाद OIC ने दिया ये बयान
कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है जिसे लेकर अब 57 इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने एक बयान जारी किया है. ओआईसी ने कहा है कि इस्लामिक संगठन भारत सरकार की एकतरफा कार्रवाई को बरकरार रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चिंता व्यक्त करता है जिससे जम्मू कश्मीर की विशेष स्थिति को छीन लिया गया है.
3. तोशाखाना मामले में इमरान खान को कोर्ट से झटका
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अदालत से झटका लगा है. तोशाखाना मामले में कोर्ट ने उनकी प्री-अरेस्ट बेल को खारिज कर दिया है. इमरान खान पहले से ही जेल में बंद हैं.
4. पाकिस्तान में आतंकी हमले में 100 किलो विस्फोटक हुआ था इस्तेमाल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 100 किलो से ज्यादा विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 23 सैनिकों की मौत हो गई थी.
5. श्रीलंका को 33.7 करोड़ डॉलर की मदद देगा आईएमएफ
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को आईएमएफ से बड़ी मदद मिलने जा रही है. आईएमएफ ने उसे 33.7 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की मंजूरी दे दी है.ॉ
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. भारतीय संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, सदन के अंदर हुआ हंगामा
भारतीय संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे एक युवक ने स्प्रे से सदन में धुआं फैला दिया. सदन के बाहर भी एक महिला ने नारेबाजी और हंगामा किया. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया.
2. MP सीएम मोहन यादव ने पहले दिन लिए ये बड़े फैसले
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही सीएम मोहन यादव सुपर एक्टिव हो गए हो गए हैं. कार्यभार संभालते ही उन्होंने पहला आदेश दे दिया है. इस आदेश के तहत राज्य में लाउडस्पीकर बैन किए गए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने खुले में मांस बेचने को लेकर गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन, हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाने के फैसले के साथ अपराधियों पर शिकंजा कसे जाने के भी आदेश दिए हैं.
3. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी बिटकॉइन घोटाले की जांच
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी घोटाले से संबंधित कई एफआईआर को आगे की जांच और आरोपपत्र दाखिल करने के लिए सीबीआई को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि इन मामलों की सुनवाई नई दिल्ली के राउज एवेन्यू में विशेष सीबीआई अदालत में की जाएगी.
4. किरीट सोमैया की मानहानि मामले में HC ने यूट्यूबर को भेजा नोटिस
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मानहानि के तीन अलग-अलग मामले दर्ज करवाए हैं. तीनों में 100-100 करोड़ की डिमांड की गई है. मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक यूट्यूबर को नोटिस भेजा है. हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता विपक्ष अंबादास दानवे (उद्धव गुट) और एक मराठी चैनल से जुड़े लोगों से भी अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.
5. सांसद धीरज साहू के घर के अंदर खुदाई करेगी आयकर विभाग की टीम
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में अब तक 351 करोड़ रुपए कैश बरामद हो चुका है. नोटों के इतने बंडल मिलने के बाद आयकर विभाग को अब भी शक है कि धीरज साहू ने इससे कई गुना बड़ा खजाना छिपा रखा है. इसलिए अब आयकर विभाग की टीम धीरज साहू के रांची के रेडियम रोड में स्थित घर की जमीन खोदने की तैयारी कर रही है.