scorecardresearch
 

10 साल की लड़की ने किया 4 साल के लड़के का रेप

ऑस्‍ट्रेलिया में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के मेलबोर्न शहर में 10 साल की एक नाबालिग लड़की और 4 साल का लड़का डॉक्‍टर-डॉक्‍टर खेल रहे थे. लेकिन इस बीच इस नाबालिग लड़की ने 4 साल के लड़के का यौन शोषण किया, जिसके लिए उसे सजा भी मिली.

Advertisement
X

ऑस्‍ट्रेलिया में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के मेलबोर्न शहर में 10 साल की एक नाबालिग लड़की और 4 साल का लड़का डॉक्‍टर-डॉक्‍टर खेल रहे थे. लेकिन इस बीच इस नाबालिग लड़की ने 4 साल के लड़के का यौन शोषण किया, जिसके लिए उसे सजा भी मिली.

मेलबोर्न के KRIV-TV के अनुसार एश्‍ले को अप्रैल में उसके एक पड़ोसी ने अपने हाउसिंग कॉमप्‍लेक्‍स से कुछ बच्‍चों के साथ खेलते हुए देखा था और उस 4 साल के बच्‍चे की मां से शिकायत की थी कि एश्‍ले बच्‍चे को गलत तरीके से छू रही थी.

बाद में एश्‍ले को गिरफ्तार किया गया और मामले में दोषी साबित होने के बाद उसे हैरिस काउंटी के जुविनाइल डिटेंशन सेंटर में 4 दिन बिताने पड़े थे.

एश्‍ले की मां को लगता है कि यह घटना एक बुरे सपने की तरह थी. उन्‍होंने बताया कि हॉस्‍टन पुलिस के सेक्‍स क्राइम जांचकर्ताओं ने 45 मिनट की उस पूछताछ के दौरान उन्‍हें अपनी बेटी के साथ बैठने तक नहीं दिया, जिस वजह से उनकी बेटी एश्‍ले बहुत रोई. अब एश्‍ले को अक्‍टूबर में रेप के भारी-भरकम आरोप में कोर्ट का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement