F-16 पाकिस्तान का इकलौता ताकतवर लड़ाकू विमान माना जाता है. इसे पाकिस्तान
ने अमेरिका से खरीदा था. 1970 में यह केवल हवा से हवा में मार करने वाला
लड़ाकू विमान था लेकिन बाद में इसे मल्टीरोल फाइटर में तब्दील कर दिया गया.
अब यह हवा से जमीन मार करने में भी सक्षम है.
F-16 हर मौसम में उड़ान
भरने में सक्षम है. इसके 9
मीटर से लंबे विंग हैं और ध्वनि की गति से दोगुना तेजी से चल सकता है.
मल्टीरोल फाइटर होने की वजह से इसे एंटी-शिप मिसाइल्स, हवा से जमीन में मार
करने वाली मिसाइल, मीडियम रेंज की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
जैसे तमाम हथियारों से लैस किया जा सकता है.