scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

अमेरिका में दोस्‍तों की हवस की शिकार ऑड्री की दास्‍तां

अमेरिका में दोस्‍तों की हवस की शिकार ऑड्री की दास्‍तां
  • 1/5
जब वह सुबह सोकर उठी तो उसे पता चला कि रात में उसका यौन शोषण किया गया था. यही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट्स में ड्रॉइंग तक की गई थी. इस घिनौनी वारदात में कोई और नहीं बल्कि लड़की के ही तीन शामिल हैं. लड़की ने सितंबर 2012 में आत्‍महत्‍या कर ली थी.
अमेरिका में दोस्‍तों की हवस की शिकार ऑड्री की दास्‍तां
  • 2/5
घटना अमेरिका के कैलीफोर्निया की है.  लड़की के घरवालों ने अब पहली बार अपनी बेटी के दर्द को बयां करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्‍या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है. इन तीनों लड़कों की उम्र 16 साल है और इन पर सेक्‍स के इरादे से हमला करने और चाइल्‍ड पोर्नोग्राफी के आरोप लगे हैं.
अमेरिका में दोस्‍तों की हवस की शिकार ऑड्री की दास्‍तां
  • 3/5
ऑड्री पॉट ज्‍यादा शराब पीने के बाद अपने दोस्‍त के कमरे में सो गई थी. जब सुबह उसे होश आया तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ यौन उत्‍पीड़न किया गया है. इतना ही नहीं आरोपी लड़कों ने उसके प्राइवेट पार्ट्स पर पेन से निशान बनाए, ड्रॉइंग की और उसके फोटो भी खींच लिए.
Advertisement
अमेरिका में दोस्‍तों की हवस की शिकार ऑड्री की दास्‍तां
  • 4/5
ऑड्री ने फेसबुक पर लिखा, 'उस रात मेरे साथ जो भी हुआ वह मुझे याद तक नहीं है, लेकिन पूरा स्‍कूल जान गया है.'  उसने लिखा, 'मैं बहुत रोई जब मुझे पता चला कि उन्‍होंने मेरे साथ क्‍या किया है.'
अमेरिका में दोस्‍तों की हवस की शिकार ऑड्री की दास्‍तां
  • 5/5
ऑड्री ने सितंबर 2012 में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अब ऑड्री के घरवालों ने मांग की कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी लड़कों को एडल्‍ट मानते हुए उनके खिलाफ अदालती कार्यवाही की जाए.

Advertisement
Advertisement