पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे अपील की थी कि वे इस समय वहां न जाएं, लेकिन राज्यपाल ने कहा कि वे खुद ग्राउंड रियलिटी देखना चाहते हैं. एनसीडब्ल्यू और एनएचआरसी की टीमें भी मुर्शिदाबाद और मालदा का दौरा करेंगी.