पश्चिम बंगाल में चुनावी संघर्ष के बीच कांग्रेस प्रवक्ता मीता चक्रवर्ती ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने बताया कि 2011 के बाद कांग्रेस और TMC के बीच कोई सीट एडजस्टमेंट नहीं हुआ है इसलिए वे TMC प्रवक्ता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने निर्वाचन आयोग की SIR टेक्नोलॉजी को लेकर उठाए सवाल, जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वोटरों को इस प्रक्रिया में अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है.