दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कॉलेज के पूर्व छात्र और दो स्टाफ शामिल हैं, जिन्हें कोर्ट ने 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा है. इस मामले में एक आरोपी का टीएमसी से संबंध बताया जा रहा है, जिसके बाद बीजेपी ने ममता सरकार पर सवाल उठाए हैं.