हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में पार्टी बनाते ही विवादों को जन्म दिया है. उन्होंने बालीगंज विधानसभा सीट से पार्टी 'जनता उन्नयन पार्टी' का टिकट निशा चैटर्जी को दिया था, लेकिन इंटरनेट पर उनके कुछ वीडियो और फोटो आपत्तिजनक बताकर 12 घंटे के भीतर टिकट वापस लिया गया. वहीं, निशा का दावा है कि हिंदू होने के कारण उनका टिकट काटा गया.