ईडी रेड को लेकर हुई भारी बहस पर राजनीतिक विश्लेषक रजत सेठी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यदि ईडी के कन्विक्शन रेट में कमी है तो फिर ममता बनर्जी को डर किस बात का है. वे आगे कहते हैं कि ऐसा होने पर ममता बनर्जी को ईडी को अपना काम करने देना चाहिए था. इससे कानून की रक्षा होती और साथ ही उनकी प्रतिष्ठा भी बनी रहती. इस बयान में राजनैतिक विश्लेषक ने ईडी की कार्रवाईयों और ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर प्रश्न उठाए हैं.